Search
Close this search box.

शिक्षिका के तबादला पर छात्र करेंगे सोमवार से अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल। जाने क्या है मामला।

  • शिक्षिका का ताबदले से नाराज हैं छात्र एमएसयू के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन।

न्यूज4बिहार:समस्तीपुर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर साधना कुमारी शर्मा के तबादले से छात्र काफी उदास हैं बार बार छात्र विश्वविद्यालय आकड़ पदाधिकारी से विनती कर रहे हैं की डॉक्टर साधना कुमारी शर्मा का तबादला रोका जाए लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा उनके तबादला का निर्देश जारी कर दिया जिसको देखते हुए शुक्रवार को छात्र फिर से विश्वविद्यालय पहुंचे लेकिन कुलसचिव के द्वारा छात्रों को साफ मना कर दिया गया की इस पर कोई रोक लगाया जाएगा जिसके बाद छात्रों का जत्था एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना से मुलाक़ात कर सोमवार से भूख हड़ताल करने का घोषणा कर दिया इस बाबत एमएसयू प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा जो भी शिक्षक वर्ग में पढ़ाई करवाते हैं विश्वविद्यालय के द्वारा ऐसे शिक्षिको का तबादला कर दिया जाता हैं पिछले, 2 सालो से लगातार तबादला का एक दौर जारी हो गया हैं एक ऐसी शिक्षका जो छात्रों को पढ़ाने का काम करती हैं प्रैक्टिकल में बिना पैसा लिए सभी छात्रों का परीक्षा लेती हैं छात्रों को नेट जैसे परीक्षा के लिए तैयारी करवाती हैं उनको एक साजिश के तहत कॉलेज से हटाया जा रहा हैं ताकि भ्रष्ट लोग कॉलेज में मनमानी कर सके अगर छात्र शिक्षिका का तबादला रोकना चाहते हैं और उनसे पढ़ना चाहते हैं तो छात्रों की बात क्यों नहीं सुना जा रहा हैं यह विश्वविद्यालय और कॉलेज छात्रों का हैं पढ़ना छात्रों को हैं तो यह तय कैसे कर लिया जाता हैं की इनको यहां से हटा दिया जाए यह एक राजनितिक साजिश हैं जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य से लेकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी तक शामिल हैं संगठन के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री सुमित कुमार ने कहा अब हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं अब हमलोग लोकतान्त्रिक पद्द्ति से अपनी बातो को रखेंगे सोमवार से विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे जब तक प्रोफ़ेसर का तबादला वापस नहीं ले लिया जाता तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे समस्तीपुर से आये छात्रों ने कहा हमें जो भी करना होगा हम करने के लिए तैयार हैं हम यहां अपने भविष्य के लिए आए हुए हैं पुरे कॉलेज में एक मनोविज्ञान विषय हैं जिसमे सबसे ज्यादा छात्र पढ़ने के लिए रोजाना क्लास आते हैं लेकिन हमें ऐसा प्रतीत होता हैं की कॉलेज यह चाहता ही नहीं की यहां शैक्षणिक माहौल बना रहे जिस कारण मेम का तबादला किया जा रहा हैं जिसे हम कभी बर्दास्त नहीं करेंगे सेकरों छात्र भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए सोमवार को विश्वविद्यालय आ रहे हैं जब तक मांग पूरा नहीं होगा भूखे प्यासे हमलोग बैठे रहेंगे इस बाबत विश्वविद्यालय को आज सुचना दें दिया गया हैं हम आशा करते हैं की विश्वविद्यालय हमारी समस्या और पढ़ाई को देखते हुए प्रोफ़ेसर का तबादला रोकने का काम करेंगे कन्हैया कुमार नीलम कुमारी पूजा कुमारी नौशी प्रवीण सोनम कुमारी आबा प्रवीण ज्योती कुमारी काजल कुमारी समेत कई छात्र आज विश्वविद्यालय में मौजूद रहे।

Leave a Comment