न्यूज4बिहार/सारण: जेपी यूनिवर्सिटी में आज आयोजित होने वाले परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बीएड पार्ट वन सत्र 2023- 25 के अंतर्गत 25 सितंबर को कोर्स-5 के अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन एंड सब्जेक्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। यह परीक्षा अब 28 सितंबर को आयोजित की जायेगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्रा ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बीएड कॉलेजों के माध्यम से छात्रों को सूचित करने का निर्देश भी दिया गया है। एकाएक परीक्षा को स्थगित किये जाने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, अन्य सभी परीक्षा पेपर पूर्व से निर्धारित समय और तारीख पर होगा।
तीन केंद्रों पर बीएड पार्ट वन का एग्जाम
24 सितंबर को भी विश्वविद्यालय भवन स्थित तीन केंद्रों पर बीएड पार्ट वन के तहत कोर्स चार के विषय की परीक्षा ली गयी। इस दौरान भी छात्र-छात्राओं को 25 को स्थगित हुई परीक्षा की जानकारी दी गयी। मंगलवार को कोर्स फोर की परीक्षा देकर निकले कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि विश्वविद्यालय मुख्यालय में जिन भवनों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। देर शाम में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहां कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध करायी जा रही है। काफी गर्मी हो रही है। बिजली कट जाने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा की समाप्ति के बाद केंद्राधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार से जाकर इसकी शिकायत भी की है। जिसके सुधार को लेकर आश्वस्त किया गया है। परीक्षा रद्द होने के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।