Search
Close this search box.

तय कालावधि में लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की अधिप्राप्ति सुनिश्चित करें- जिला पदाधिकारी

सारण:-रबी विपणन मौसम 2023- 24 में किसान भाइयों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं अधिप्राप्ति करने हेतु दिनांक 20 अप्रैल 2023 से 31 मई 2023 तक की अवधि सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2125 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं की अधिप्राप्ति तय लक्ष्य के अनुसार करने हेतु आज जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी ने बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद पंचायत स्तर पर चयनित प्राथमिक कृषि साख समिति तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के द्वारा की जाएगी।इसके निमित्त सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया। बताया गया कि प्रत्येक रैयत कृषक से 150 क्विंटल तथा गैर रैयत कृषक से 50 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा सकती है किसानों से गेहूं प्राप्ति के पश्चात 48 घंटों के अंदर उनके बैंक खातों में पूरी राशि पी एफ एम एस के माध्यम से राज्य खाद्य निगम द्वारा हस्तांतरित कर दी जाएगी। तय समय में लक्ष्य के अनुरूप अधिप्राप्ति हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा अविलंब जिला टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण द्वारा जानकारी दी गई है।

Leave a Comment