Search
Close this search box.

इसुआपुर पुलिस ने सलेमपुर से दो मोटरसाइकिल किया बरामद

न्यूज4बिहार: इसुआपुर |  स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कोरेन टोला गांव के हवलदार राय के दरवाजे से लावारिस हालत में पड़ी दो मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। वहीं गृह स्वामी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया। इसके बाद उसी गांव के दीपक कुमार उपाध्याय को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं सोमवार की रात को गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार उपाध्याय को मंगलवार तक पुलिस द्वारा नहीं छोड़े जाने पर पिता अजय कुमार उपाध्याय द्वारा थानाध्यक्ष इसुआपुर को लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें न्याय की गुहार लगाते हुए दीपक कुमार को मुक्त करने की गुहार लगाई गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार का कहना है कि मोटरसाइकिल बरामदगी मामले में अभी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment