Big News: सारण के मढ़ौरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार.

छपरा – सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कलकत्ता एसटीएफ, बिहार एसटीएफ एवं सारण पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार बनाने के कारोबार में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूप रहीमपुर क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर कलकत्ता एसटीएफ, बिहार एसटीएफ एवं सारण जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा के रुप रहीमपुर क्षेत्र में स्थित एक पेवर ब्लांक फ्लाईएश ईंट फैक्ट्री की आड़ में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। साथ ही कारोबार में संलिप्त सरगना अखिलेश कुशवाहा सहित चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। सारण पुलिस मामले की जांच के लिए अन्य एजेंसियों से भी संवाद कर रही है।

Leave a Comment