Search
Close this search box.

मशरक में चालकों ने सड़क को किया जाम, टायर में लगाई आग, वाहनों की लगी कतार

न्यूज4बिहार: केंद्र सरकार के नए दुर्घटना कानून में एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा एवं 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने के विरोध में ट्रक मालिकों एवं ड्राइवरों में भारी रोष देखने को मिल रहा। सरकार द्वारा जो काला कानून की घोषणा की गई थी इसके विरोध में ट्रक चालकों के द्वारा मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर सुबह सड़क पर टायर जला शीतलपुर मशरक एस एच 73 और छपरा मशरक एस एच 90 को जाम कर दिया और अपना विरोध दर्ज कराया।मौके पर उदय सिंह, आलोक कुमार,बबन राम, संतोष कुमार राम , नागेश्वर प्रसाद,राम कुमार राम , मुन्ना तिवारी,वंशी राम समेत अन्य मौजूद रहें। इस कानून के लागू होने से वाहन चालक बहुत दुखी है और उनका कहना है कि इतना जुर्माना होने से ट्रक चालकों के पास पैसा नहीं होगा तो वह कैसे जमानत कर बाहर होगा। विरोध में चक्काजाम कर उतरते हुए, कानून वापस लिए जाने की मांग उठाई गई। चालकों ने कहा कि इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। वे दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है।

Leave a Comment