छपरा में दो पक्ष में दो लोगो को लगी गो/ली।

  • घटना स्थल पर कई राउंड गोलियां चली, लोग जान बचा के भागे।

न्यूज4बिहार:छपरा में गौरा ओपी के नरहरपुर स्थित खैनिया बाबा के पास जिला पार्षद से यात्री शेड बनाने को लेकर विवाद में चली गोली में दो युवक जख्मी, घटना में पूर्व विधायक के पुत्र व मढ़ौरा भाग एक से जिला पार्षद आनद राय बाल बाल बचे। घटना गुरुवार की दोपहर की है, घटना के बाद खैनियां बाबा के पास मौजूद लोग भागने लगे , इसी बीच आरोपी भी गोली चलाने के बाद भाग निकला, इधर स्थानीय लोग जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल ले गए, जहा गंभीर अवस्था को देखते हुए जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया, घटना को लेकर पूर्व विधायक के पुत्र जिला पार्षद आनंद राय ने बताया की जिला पार्षद द्वारा खैनियाँ बाबा के पास यात्री शेड निर्माण का कार्य पास हुआ था, उसी को करने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए थे, सभी के विचार के बाद वहा शेड निर्माण के लिए जैसे ही ठेकेदार पहुंचे की जयराम राय जो रिश्ते में उनके चाचा ने पचास हजार रूपये रंगदारी की मांग की, और इसी बीच बहस होते ही जयराम राय ने जिला पार्षद आनंद राय पर गोली चलाने लगे, इसी बीच उनके दो चचेरे भाई राजन कुमार और शत्रुघ्न राय जख्मी हो गए, जबकि आनंद राय किसी तरह वहा से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल जख्मी को पटना रेफर कर दिया, वही गौरा ओपी पुलिस ने घटना के बाद आरोपी जयराम राय और उनके पुत्र विश्वजीत कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *