Search
Close this search box.

बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल, एक की मौत, दूसरा रेफर

न्यूज4बिहार : तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए है। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक तरैया के नारायणपुर गांव निवासी ओम प्रकाश राय का 22 वर्ष पुत्र कुंदन कुमार है, जबकि घायल युवक नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र राय का 23 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की संध्या दोनों युवक नारायणपुर गांव से भेल्दी के भटवालिया गांव में बारात गए हुए थे। जहां रात्रि में बाइक से घर लौटने के दौरान अमनौर के बलहा में किसी अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई तथा राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। रात्रि में पुलिस गश्ती द्वारा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया तथा राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि कुंदन की विगत 8 मई को शादी हुई थी और शादी के मात्र बाद 22 दिन बाद ही उसकी सड़क दुर्घटना मौत के बाद पूरा परिवार और आसपास के लोग सदमे में डूबे हुए है। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वही घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।

Leave a Comment