न्यूज4बिहार : समस्तीपुर पुलिस ने मथुरापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिकअप चालक व उप चालक के साथ मारपीट कर ठगी और लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र निवासी कन्हैया उपाध्याय के रूप में बतायी गई है। बुधवार को समस्तीपुर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बीते 19 मई को मथुरापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत अपने आप को पुलिस पदाधिकारी बता रहे बदमाश के द्वारा एक पिकअप चालक व उप चालक से जबरन मारपीट कर 89 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से मिले तस्वीर के आधार पर बदमाश की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र निवासी कन्हैया उपाध्याय के रूप में हुई। जिसे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा गोपालगंज जिले के थावे से गिरफ्तार किया गया है। छोटी बच्ची ने बताया कि इस कांड के सफल उद्भेदन में मथुरापुर एसएचओ मो. खुशबुद्दीन एवं एसआई मुकेश कुमार के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि दबोचे गये अपराधी पटना एवं गोपालगंज ज़िला में भी कई आपराधिक घटनाओं को पुलिस पदाधिकारी बन अंजाम पूर्व में दे चुका है !