Search
Close this search box.

बाबा साहेब की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त ,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम 

न्यूज4बिहार: मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। बताया जाता है कि इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर आवागमन ठप्प कर दिया और आक्रोशित होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए हैं।। पूर्व मुखिया ललन मांझी ने कहा कि बुधवार की सुबह पता चला कि लखनपुर गोलम्बर पर स्थापित अम्बेडकर जी की मूर्ति अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी है । इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।वही वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Leave a Comment