अभी अभी बिना रेलिंग वाले पुल से गिरने से एक युवक की मौत।

रिपोर्ट :आनंद कुमार राय।

अमनौर (सारण)प्रखंड के अमनौर थाना अंतर्गत तरैया शगुनी नहर पर सहादी गाँव के पास बिना रेलिंग के बने पुल से नीचे गिरकर एक बाइक चालक कि मौत हो गयी । मृतक कि पहचान परसा थाना के अंजनी मठिया गाँव निवासी शम्भू सहनी के 25 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार सहनी के रूप मे हुई।  घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द अपने बहन के देवर के तिलक मे शामिल होने के लिए बनियापुर गया था, तिलक समारोह सम्पन्न होने के बाद अपने घर के लिए रात्रि मे ही निकल गया। लौटने के क्रम मे बिना रेलिंग वाले पुल पर अनियंत्रित होकर पुल से निचे गिर गया जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही घटना की सुचना मिलते ही अमनौर थाना मौके पर पहुँच शव कों अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया। मौत कि खबर सुनते ही पुरे परिवार मे कोहराम मच गया।

Leave a Comment