Search
Close this search box.

बिहार के11 मजदूरों की हैदराबाद में भीषण आग लगने से मौत। 

अमनौर(सारण)एक बड़ी खबर इस वक्त हैदराबाद से आ रही है जहां एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 मजदूर जिंदा जल गए हैं । मरने वाले मजदूर बिहार के छपरा जिला के रहने वाले हैं। वहीं इस घटना को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुख जताया है साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को पाँच पाँच लाख रुपये देने की घोषणा किया है बताया जा रहा है कि रात में कबाड़ गोदाम में 12 मजदूर सोए हुए थे इस बीच अचानक आग लग गई जिससे 11 मजदूर जिंदा जल गए हैं वहीं एक को गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार इसमें अधिकांश मजदूर प्रवासी मजदूर थे । जो दूसरे राज्य से हैदराबाद आकर काम कर रहे थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।वहीं मृतकों में मृतकों में सारण जिला के अमनौर प्रखंड के आमनौर अगवान गांव के दो लोगो की मौत हुई है ।दोनों मृतक चाचा भतीजा बताये जाते है। जिनमें एक का नाम 32 वर्षीय दीपक राम पिता देवनाथ राम तो दूसरा मौत इनके भतीजे 20 वर्षीय बिट्टू कुमार पिता विजय राम की मृत्यु भी इसी आग लगी घटना में हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक राम के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। घटना के बाद परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।मृतक की पत्नी बार बार रट हुए बेहोश हो जा रही है।वही इनकी माता का भी रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही सारण जिला के राजद अध्यक्ष सुनील राय एव अमनौर हरनारायण के पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, अमनौर उप प्रमुख विवेकानंद उर्फ बिकी राय ने मौके पर पहुँच परिवार के लोगों को सांत्वना दिये।

Leave a Comment