Bihar Divas : बिहार दिवस के लिए कलाकारों से आज से लिये जायेंगे आवेदन।

न्यूज4बिहार/पटना: 22 मार्च से राजधानी पटना में आयोजित किये जाने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक पवेलियन में भागीदारी के लिए शिक्षकों, स्थानीय कलाकारों एवं नुक्कड़ नाट्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच की जायेगी. आवेदन सैदपुर स्थित किलकारी में हाथों हाथ जमा किये जाने हैं. चयनित कलाकारों को पटना गांधी मैदान में अपनी प्रस्तुति देनी होगी. इसका उन्हें भुगतान भी किया जायेगा. इस आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ सतीश चंद्र झा ने सार्वजनिक की है. इधर बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए देश के जाने माने कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *