Search
Close this search box.

के के पाठक ने अमनौर के आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण।

  •   हाई स्कूल अमनौर के छात्राओं से मिलते मुख्य सचिव

न्यूज4बिहार/अमनौर :पटना से चलकर सिवान जाने के दौरान बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने गुरुवार को एसएच73 सोनहो अमनौर पथ के निकट मिलने वाले आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।सोनहो तख्त ढोरलाही अभिमान ढोरलाही कैथल ढोरलाही नारा हाई स्कूल अमनौर बिद्यालय में मुख्य सचिव पहुँच बिद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि बिद्यालय के ब्यवस्था साफ सफाई छात्र छात्राओं शिक्षको की उपस्थिति भवन शौचालय आदि का निरीक्षण किया।एक बिद्यालय में लगभग 15 से बीस मिनट तक समय दे रहे थे।वर्ग कक्ष में प्रवेश होकर बच्चों से मिल कर बिद्यालय के पठन पाठन के सम्बंध में पूर्ण जानकारी ले रहे थे।बिद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पूर्ण रूप से था पर छात्रों की उपस्थिति कम थी।कही कही साफ सफाई बढ़िया नही दिखा।मुख्य सचिव के आगमन की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में अधिकारियों कर्मियों व शिक्षको में हड़कम्प मंच गया।शिक्षको का ध्यान ज्यादा अधिकारियों के मार्ग से जुड़ा रहा कि आखिर वे है कहा।

शिक्षको ने कहा कि सर जिस रूप में जाने जा रहे है वैसा बिल्कुल नही है जिस बिद्यालय के ब्यवस्था बढ़िया दिख रहा वहां उन शिक्षको  का सराहना भी कर रहे है।
निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि बिद्यालय में शिक्षक छात्र की शत प्रतिशत उपस्थिति शौचालय साफ सफाई गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन पर बिशेष जोड़ है।

Leave a Comment