रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज/News4Bihar: भागलपुर जिले के सन्हौला थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन मौजूद थे एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति साथ ही दोनों समुदाय के नागरिकों के उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शांति पूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। थाना प्रभारी एवं बीडीओ के द्वारा दिशा निर्देश भी दिया गया साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति द्वारा सहमति व्यक्त की गई ताकि उक्त पर्व शांति पूर्वक ढंग से मनाया जा सके। बीडीओ शेखर सुमन ने कहा किसी भी सार्वजनिक स्थल, सड़क व विवादित स्थल पर कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी के बाद बचे खुचे हिस्से को भी जहां तहां नहीं फेंकेंगे ,ताकि किसी तरह का विवाद ना हो इसलिए उसे सुरक्षित जमीन के अंदर गाढ़ देंगे। किसी भी सूरत में किसी पक्ष द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक के प्रारंभ में थाना अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने को लेकर उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल,एमएलसी प्रतिनिधि विनय सिंह,चंचल मंडल, अनिल चौधरी, मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अजय मंडल, अमित कुमार, मोहम्मद बदरुद्दीन, अली हुसैन, रमन अंसारी, मुखिया शौकत अंसारी, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद कलामुद्दीन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।