रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज ।
भागलपुर: जिले के सन्हौला थाने की पुलिस बालू माफ़ियायों के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है लगातार अवैध बालू खनन करने वालों पर नकेल कसी जा रही है , वहीं बीती रात्रि से ही पुलिस ने बालू माफ़ियायों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।गुरुवार देर शाम भुड़िया मोड़ के समीप से झारखंड की ओर से आ रहे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है, वहीं गेरुआ नदी के महियामा घाट से एक बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर को जब्त किया है ।
इधर कार्रवाई जारी रखते हुए शुक्रवार अहले सुबह बथानी घाट से पुलिस ने अवैध बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को गुप्त सूचना पू घनश्याम चक गांव के पास से पकड़ कर थाना लाया गया, पुलिस के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इधर बालू माफिया गाड़ी छुड़ाने को लेकर तरह- तरह के हथकंडे अपनाते नजर आए मगर पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली, थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि लगातार उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि इलाके में बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है जिसके बाद टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी जब्त ट्रैक्टरों की जानकारी अंचल कार्यालय और खनन विभाग को दे दी गई है अग्रेतर कार्रवाई जारी है।