Search
Close this search box.

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मनाई गई सुशासन दिवस के नाम पर जयंती, हुई संगोष्ठी और काव्यांजलि का आयोजन।

न्यूज4बिहार/विभूति सिंह |भागलपुर भारतीय राजनीति के युगपुरुष देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर आज भागलपुर के आस्था गार्डन मुंदीचक में सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया ,उनके चित्रों पर लोगों ने पुष्पांजलि की और उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी एवं अटल काव्यांजली का भी आयोजन किया गया है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद सैयद शहनवाज़ हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल थें। सैयद शाहनवाज हुसैन मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की आज धूमधाम से भागलपुर में विशेष रूप से जयंती मनाई गई है जिसको लेकर गोष्ठी और काव्यांजलि का भी आयोजन किया गया है क्योंकि भागलपुर से अटल बिहारी वाजपेई का एक अलग लगाव था । वही कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए।

Leave a Comment