Search
Close this search box.

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख

संवाददाता शुभम कुमार नाथनगर।

     नाथनगर।  भीषण आग लगाने की सूचना मिलते ही आग को बुझाने के लिए सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घण्टों मश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वही अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरुवार की शाम खाना बनाने के क्रम में एक गैस सिलिंडर में आग लग गयी। कुछ ही देर में आग की लपट पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग लगते ही घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकल कर हल्ला करने लगे। हल्ला सुनकर के लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर आसपास के घरों से मदद लेकर पानी का छिड़काव करके आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर आग पर काबू पाया गया। वही आग लगने की सूचना पर नाथनगर के प्रमुख दुर्गा दयाल पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही।

Leave a Comment