Sonpur mela breaking : सोनपुर मेला थिएटर में पुलिस की रेड, 5 लड़कियाँ मुक्त – संचालक फरार

 

सोनपुर/सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला स्थित एक थिएटर में बुधवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर पांच लड़कियों को मुक्त कराया। छापेमारी के दौरान थिएटर में अवैध गतिविधियों की आशंका पर कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम के पहुंचते ही मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जबकि थिएटर संचालक मौके से फरार हो गया। मुक्त कराई गई लड़कियों को महिला हेल्पलाइन की टीम के संरक्षण में भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थिएटर में गलत तरीके से लड़कियों से काम करवाए जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
थानेदार ने बताया कि संचालक और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मेला प्रशासन ने भी संबंधित थिएटर की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने की बात कही है।