Political News : पताही में हुंकार भरेंगे प्रशांत किशोर

:: जनसुराज की उद्घोष में पताही से शामिल होंगे 20 हजार लोग

:: 31 मई को पताही में प्रशांत किशोर करेंगे बड़ी रैली

::: उद्घोष सभा को सफल बनाएं जनसुराज कार्यकर्ता

News4Bihar/मोतिहारी: पताही प्रखंड क्षेत्र के रूपनी चौक स्थित एसआरएच कैम्ब्रिज वर्ल्ड स्कूल के सभागार में शनिवार को जन सुराज कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चिरैया विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी ई. संजय कुमार ने की। कार्यक्रम में 31 मई को पताही में होने वाली जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सभा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। सभा की सफलता के लिए 21 सदस्यीय आयोजन समिति बनाई गई। ई. संजय कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में बदलाव तय है। जनसभा में 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने किया। प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, संतोष राउत, त्रिमुर्ति प्रताप सिंह, मनोज सिंह, ललन सहनी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *