मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत अब हर खेत तक पहुंचेगी सस्ती बिजली-मोनू सिंह

■  सरकार की बड़ी पहल! किसानों को मिलेगा मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन:- रजनीश त्रिपाठी

■  मुख्यमंत्री कृषि विधुत संबंध योजना अब हर खेत होगा हरा भरा:- ब्रजेश सिंह

छपरा (सारण) मोंटेकर्लो कंपनी के प्रेसवार्ता में प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू सिंह ने बताया मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत अब हर खेत तक बिजली पहुंचेगी, जिससे खेती में लागत कम होगी और हर खेत हरा-भरा होगा योजना का उद्देश्य:

इस योजना का उद्देश्य है कि हर किसान को सस्ती बिजली मिले, जिससे खेती में लागत कम हो और डीजल पर निर्भरता घटे योजना के लाभ:सस्ती बिजली: किसानों को बिजली सस्ती दर पर मिलेगी.

खेती की लागत में कमी: बिजली के इस्तेमाल से खेती की लागत कम होगी हर खेत हरा-भरा: बिजली की उपलब्धता से हर खेत हरा-भरा होगा सब्सिडी:राज्य सरकार मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान कर रही है.

आवेदन:इच्छुक किसान अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.

अन्य योजना:राज्य सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए भी प्रतिबद्ध है अतिरिक्त जानकारी:

कृषि ऋण योजना: मुख्यमंत्री कृषि ऋण योजना के अंतर्गत अधिकतम ऋण सीमा 3.00 लाख रुपये है.

ब्याज सहायता: सरकार 3.00 लाख रुपये तक के फसल ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड सीमा पर 4% की ब्याज छूट प्रदान करती है.

कृषि हेतु विधुत संबंध: नये विधुत संबंध लेने के लिए पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई०डी० कार्ड/अन्य ), आवासीय पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई०डी० कार्ड/अन्य) एवं जमीन से संबंधित कागज (खेसरा संख्या) के साथ आवेदन समर्पित करें समय सीमा: नलकूप के समीप विधुत सरंचना उपलब्ध रहने पर मात्र सात दिनों के अंदर विधुत संबंध प्रदान किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *