न्यूज4बिहार/सोनपुर :बिहार के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी पहुंचे। यहां पहुंचने के उपरांत मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला सहित मंदिर के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत सोमवार को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मंदिर के गर्भ गृह में भगवान हरि और हर का पूजा अर्चना किया। मंदिर के आचार्य पंडित सुशील चंद्र शास्त्री,सदानन्द पांडये ,बमबम बाबा सहित अन्य पंडा पुजारियों ने उनका विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न कराया। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां पहुंचने के बाद आत्मा की शांति मिलती है। वही राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू व राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए । इस मौके पर मंदिर के पंडा पुजारी तथा स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे। राबड़ी देवी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य और देश में अमन चैन शांति से जनता रहे इसके लिए बाबा हरिहरनाथ से प्रार्थना की ।
बता दे की लालू प्रसाद यादव का दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जब वह स्वस्थ हो गए तो वे अपने घर फुलवरिया पहुंच कर अपने कुल देवता व कुलदेवी के पूजा अर्चना करने पहुंचे फिर थावे मंदिर में भी पूजा अर्चना किया साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में अब घूमना शुरू कर दिए हैं जैसे में उनके पुत्र के चुनाव क्षेत्र राघोपुर में भी उन्होंने गए थे । सोनपुर से विधायक भी थे और सारण के सांसद भी रहे इसलिए यह क्षेत्र उनका कर्मभूमि है। जब भी सोनपुर में पहुंचे तो बाबा हरिहरनाथ के पूजा अर्चना करने जरूर आते हैं ।