हाइलाइट्स
भरतपुर के कामां, पहाड़ी और सीकरी में बंद किया इंटरनेट
गोपालगढ़ इलाके से दो युवकों का अपहरण कर दी गई थी हत्या
सीएम अशोक गहलोत आगामी 2 मार्च को आ सकते हैं घाट मीका गांव
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर (Bharatpur) के दो युवकों जुनैद और नासिर का अपहरण कर की गई हत्या के बाद अब इस मामले को लेकर चल रही अफवाहों के कारण प्रशासन ने जिले के कुछ इलाकों में इंटरनेट शटडाउन (Internet Shutdown) कर दिया है. संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेशों के तहत मंगलवार को सुबह से लेकर आगामी 48 घंटे तक भरतपुर के पहाड़ी, कामां और सीकरी क्षेत्र में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है. आदेश सुबह करीब 10.45 बजे जारी किए गए.
अफवाहों के चलते हरियाणा से सटे भरतपुर के संवेदनशील पहाड़ी थाना इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात भी किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने हत्या के शिकार हुए जुनैद और नासिर के गांव घाट मीका का दौरा किया. उन्होंने वहां हालात का जायजा लिया. अधिकारियों में भरतपुर रेंज आईजी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत भी जल्द ही घाट मीका गांव आ सकते हैं.
आपके शहर से (भरतपुर)

Indian Army: अग्निवीर भर्ती नियमों में हुए बड़े बदलाव, 10 प्वाइंट में जानें अब क्या कुछ बदल गया

10वीं के रिजल्ट का मिला इनाम, हवाई जहाज में बैठीं बेटियां, सपनों ने भरी उड़ान

राइट टू हेल्थ बिल का A to Z: जनता को क्या मिलेंगे फायदे और डॉक्टर क्यों कर रहे हैं इसका विरोध?

देवमाली गांव: यहां करोड़पति के पास भी नहीं है पक्की छत, करना पड़ता है इन कड़े नियमों का पालन

OMG Marriage: बेटी की विदाई में की नोटों की बारिश, दहेज में दिए 2 किलो सोने और 100 KG चांदी के गहने

राजस्थान: सरकारी अस्पताल में कुत्तों का कहर, मासूम बच्चे को नोच-नोचकर खा गए, कई टुकड़े कर डाले

झुंझुनूं में लगाई धारा 144: रैली शोभायात्रा के लिए लेनी होगी अनुमति, 1 मार्च से 25 अप्रेल तक रहेगी प्रभावी

वसुंधरा के शक्ति प्रदर्शन के आगे BJP ने खड़ी की दीवार, पूनिया ने साधी चुप्पी, पढ़ें सियासी मायने

Dausa News: ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस की घेराबंदी में धरें गए पांचों बदमाश

Barmer News: जेठानंद के पास है सिक्कों व डाक टिकटों का अनूठा संग्रह, जानें शौक से शोहरत तक की कहानी
भिवानी हत्याकांड: अफवाहों का बाजार हुआ गरम, भरतपुर में इंटरनेट सर्विस की बंद, पुलिस फोर्स तैनात
2 मार्च को सीएम गहलोत आ सकते हैं घाट मीका गांव
जानकारी के अनुसार सीएम अशोक गहलोत का 2 मार्च को घाट मीका गांव आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सीएम यहां जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम के दौरे को लेकर ही अधिकारियों ने आज गांव का दौरा किया है. हालांकि अभी तक इसका कोई फाइनल कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास नहीं आया है. लेकिन वह तैयारियों में जुटा है.
मामले ने तूल पकड़ा तो गरमाई राजनीति
उल्लेखनीय है कि गोपालगढ़ के घाट मीका गांव के जुनैद और नासिर का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद उनकी हत्या कर हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी के साथ ही जला दिया गया था. बाद में यह मामला तूल पकड़ गया और इस पर राजनीति भी गरमा गई. इस प्रकरण को लेकर हाल में कुछ अफवाहें फैलने लगी तो प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने के निर्णय ले लिया. उसके बाद आज इसके आदेश जारी कर दिए गए.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
इस प्रकरण को राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस में टकराव के हालात भी पैदा हुए. राजस्थान पुलिस पर एक आरोपी के हरियाणा स्थित घर में दबिश देने के दौरान उसके परिजनों से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपी के परिजनों ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ वहां मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आठ आरोपियों की सूची जारी की गई है. उनकी तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Crime News, Internet, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 20:54 IST
















