हाइलाइट्स
मृतक ठेकेदार का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है
हत्या की वजह ठेकेदारी और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है
पटना. राजधानी पटना में अपराध की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला एक ठेकेदार की हत्या से जुड़ा है. बख्तियारपुर रेलखंड के खुसरूपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप रेलवे ट्रैक से गोली लगे एक युवक का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद खुसरूपुर जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
मृतक की पहचान नालंदा जिले के हरनौत थानाक्षेत्र के सबनोहा डीह निवासी विपिन कुमार यादव के रूप में की गई है. मृतक के सीने और गर्दन में गोली के निशान हैं, ऐसे में बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया होगा. बताया जाता है कि विपिन कुमार यादव पिछले कुछ सालों से फतुहा के स्टेशन रोड स्थित अपने ससुराल में रहकर किसी महेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी का काम करते थे.
बताया यह भी जा रहा है कि विपिन कुमार यादव का अपने पार्टनर महेंद्र कुमार के साथ पिछले कुछ दिनों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. बीते सोमवार की दोपहर विपिन कुमार अपने दोस्त बाबा के साथ महेंद्र कुमार से मिलने गए थे, और उसके बाद वह वापस अपने ससुराल नहीं लौटे. ससुराल वालों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उनका कुछ भी अता पता नहीं चला और इसके बाद मंगलवार को खुसरूपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास रेलवे ट्रैक से गोली मारा उनका शव बरामद किया गया.
आपके शहर से (पटना)

Begusarai News: कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लेने के मामले में तीसरे स्थान पर बेगूसराय, जानिए इसकी प्रक्रिया

बिहार: सरकारी जमीन पर स्मारक बनाने की बड़ी सजा, गलवान में शहीद हुए बेटे का पिता गिरफ्तार, पुलिस ने जमकर पीटा

रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री का फिर से विवादस्पद बयान- दोहों को बताया कचरा

Bihar Budget 2023 : UPSC की तैयारी करने वालों को मिलेंगे एक लाख रुपये, 10वीं पास छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप

Bihar Budget 2023: 10 लाख युवाओं को रोजगार, महिलाओं के लिए गिफ्ट, जानें बिहार बजट की सभी बड़ी बातें

Munger News : पंचायत भवन पर दबंगों का कब्जा, कमरों में रखा जाता है पुआल, दीवारों पर उपले

Champaran news : अब साफ होकर नदियों में गिरेगा नालों का गंदा पानी, बनाए जा रहे 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

Gaya News : क्या आपके आम के मंजर को लगा है मधुआ कीट? बचाव के लिए शाम करें छिड़काव, जानें कारण

Bihar news : मंदिर पर बीड़ी नहीं चढ़ाने पर हो जाता है दुर्घटना , जानिए किस मंदिर की है यह अजीबो-गरीब मान्यता

Bihar Budget 2023: सबसे अधिक शिक्षा तो सबसे कम खान-भू तत्व, जानें किस विभाग के लिये कितने रुपये
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक विपिन कुमार यादव के साले राजेश रंजन ने बताया कि विपिन कुमार का अपने पार्टनर महेंद्र कुमार के साथ पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि अलीपुर पंचायत के मुखिया के साथ भी पिछले कुछ दिनों से उनका विवाद चल रहा था. राजेश रंजन ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 18:46 IST
















