Cold blooded murder teenager boy killed throat slit mother says he knew a secret dog squad investigation – Brutal Murder: टीनेजर की गला कटी लाश से सनसनी, मृतक की मां का अंदेशा

दरभंगा. 14 वर्षीय किशोर की गला काटकर नृशंस हत्या किए जाने के मामले ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी. बीती रात से ही लड़का घर से लापता था. आज शुक्रवार सुबह गांव के बगीचे में शव मिलने से पूरा इलाका सकते में आ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. हत्या होने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन मृतक की माँ ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि गांव की एक महिला के अनैतिक संबंध का गवाह होने के कारण उनके बेटे को मार डाला गया.

यह मामला जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में किशुन देव यादव के 14 साल के बेटे सचिन कुमार यादव की हत्या का है. सचिन की मां रूबी देवी ने कहा ‘गांव की एक महिला के किसी के साथ अनैतिक संबंध थे, जिसके बारे में सचिन को पता चल गया था. मैंने उससे कहा भी था कि जमाना खराब है, किसी से कुछ नहीं बोलना. हो सकता है उन लोगों को राज खुलने की भनक लगी हो और इस वजह से मेरे बेटे की हत्या हुई हो! गांव में हमारे परिवार से किसी को दुश्मनी नहीं है, फिर हत्या क्यों होगी?’

स्थानीय निवासी रामवृक्ष यादव ने बताया सुबह सवेरे जब लोग बगीचे में आये तो लड़के का शव देखा. इसके बाद गांव में हल्ला मच गया. भीड़ जमा हो गई और गला रेतकर मारे गए लड़के की पहचान भी कर ली गई. हत्या किसने की और क्यों की? इसका पता तो पुलिस ही कर सकती है. हम लोगों को कुछ पता नहीं है.

एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया तत्काल पुलिस डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है. जो भी लोग हत्या के पीछे होंगे, जल्द खुलासा किया जाएगा. हर एक पहलू की जांच की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 16:36 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *