Death in Road Accident: मारे गए बाइक सवार दोनों शख्स की पहचान पिता भिखाराम उरांव (60) और बेटा अनुज उरांव (26) के रूप में हुई है. वहीं 4 वर्षीय पोता आयुष उरांव गंभीर रूप से घायल है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए. वहीं स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया.
















