न्यूज4बिहार:समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब कारोबारी की खूब बनती दिख रही है।जहां कारोबारी के अंदर से प्रशासन का भय पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है।जिसका जीता जागता उदाहरन शराब की दर्जनों खाली बोतल पान दुकान के नीचे पाया जाना है।बताते चलें कि रात्रि के करीब एक बजे ग्रामीणों के द्वारा पान दुकान में शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना किसी ने खानपुर पुलिस को दिया ,जहां से एसआई मोहम्मद फारूखी अपने दल बल के साथ रेबड़ा चौक पहुंचे उससे पूर्व हीं पान दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चंपत होते नजर आए।जहां पुलिस ने खड़ी एक पैसन प्रो बाइक का तलाशी लिया जिसके डिक्की में 750 एमएल का अंग्रेजी शराब की सील पैक बोतल बरामद हुई है।उधर ग्रामीणों का कहना हैं कि पान दुकान के अंदर अभी भी कई बोतल शराब रखा हुआ है।जिसे पुलिस के द्वारा नही खोला गया है।पुलिस के नहीं खोलने से नाराज ग्रामीणों ने अपने तरफ से भी एक ताला दुकान में जरकर वरीय पदाधिकारी को स्थल पर आकर जांच करने की मांग कर रहे है।