ट्रक व कार में हुई भीषण टक्कर, कार के उड़े परखच्चे जांच में जुटी पुलिस।

समस्तीपुर जिले के एनएच 28 पर ताजपुर बाजार के पेट्रोल पंप के समीप मुजफ्फरपुर से दलसिंहसराय की ओर जा रही ट्रक एवं दूसरी ओर से आ रही कार में भीषण टक्कर हो गई। वही कार और ट्रक की भीषण टक्कर में कार की परखच्चे उड़ गए। वही 20 मीटर तक लोहे की रेलिंग को घसीटते हुए कार रुका। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के ड्राइवर व अन्य को हल्की फुल्की चोट आई हैं। जहां सबकी स्थिति ठीक बताई गई है। वही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही समाचार प्रेषण तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Comment