- आर एन प्रोजेक्ट बालिका बिद्यालय के आठ भवन के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
- बास्केटबॉल वॉलीबॉल के कोर्ट चाहरदीवारी ओपेन जिम का लोकार्पण किया।
न्यूज4बिहार: अमनौर स्थानीय प्रखण्ड के अपहर पंचायत स्थित गौरी शंकर शिवालय परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँच करोड़ो योजनाओं का दिया सौगात।सीएम का काफिला पूर्वाह्न करीब ग्यारह तीस बजे अमृत सरोवर पर्यटक स्थल केंद्र पहुचे।जहाँ सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी स्थानीय बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू ने उनका अगुआई किया।पर्यटक स्थल परिसर में वृक्षारोपण कर रनिंग ट्रैक से चलकर पर्यटक की सौन्दर्यता हरियाली तलाब में कलोल कर रहे हंस म्यूजिकल वाटर फाउन्टेन से गिरती फुहारा का नजारा देखा।सांसद रूढ़ी पर्यटक के विशेषताओं को मुख्यमंत्री से वर्णन करते दिखे।इसके पश्चात हरि जी उच्च बिद्यालय अपहर पहुँचे।जहाँ करोड़ो के लागत से बने बिद्यालय के चाहरदीवारी ओपेन जिम बैंडमिंटन कोर्ट बास्केट बॉल कोर्ट का लोकार्पण किया। आर एन प्रोजेक्ट बालिका बिद्यालय के आठ भवनों का शिलान्यास किया।बिद्यालय के छात्राओं ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत की।मुख्यमंत्री छात्रा ओ से बिद्यालय में हो रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हाल जाना।इनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस के सिद्धार्थ भी थे।अपहर के पैराणिक गौरीशंकर शिवालय परिसर में करोड़ो की लागत के सोलर स्ट्रीट लाइट योजना नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करन इकाई,एनपीएस अपहर के चाहरदीवारी योजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सरकार के चल रहे बिभिन्न योजनाओ का बिभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया था जिसका मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया
अपहर शिवालय में बिहार सरकार के चल रहे बिभिन्न योजनाओं का प्रदर्शनी लगाया गया था। समाज कल्याण विभाग उद्योग विभाग श्रम संसाधन विभाग जीविका परिवहन विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा ग्रामीण विकास विभागके द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का उन्होंने निरीक्षण किया।इस दौरान बिहार सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत कई लाभुकों को अनुदान राशि दिया गया। श्रम संसाधन विभाग के तरफ से बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा छात्रवृति योजना के तहत कई लाभुकों को पचीस सौ रूपये का चेक दिया गया । जबकि समाज कल्याण विभाग के तरफ से बिहार सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग योजना के तहत कई दिव्यांगो को बैटरी से चलने वाली ट्राई साईकिल दिया वितरण किया। जीविका के माध्यम से लगाए गए प्रदर्शनी में कुश से बने हुए समान तथा जीविका दीदियों के द्वारा बनाये गए अचार, पापड़, एल ई डी बल्ब इत्यादि के मुख्यमंत्री देख उनकी सराहना किया।उन्होंने ग्रामीण स्तर पर इसके उत्पादन के सम्बन्ध में जानकारी लिया।इस दौरान एक तरफ फूल माला लिए कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते चल दिए।मुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, एमएलसी सच्चिदानंद राय, प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री, अमनौर विधायक मंटू सिंह, जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम,मुखिया प्रतिनिधि सरोज पासवान के अलावा कई विधायक व नेता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।अमनौर से अपहर तक चपे चपे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था ।ऐसे मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है।