न्यूज4बिहार :सारण जिले के चुनाव को लेकर हुई हिंसक वारदात की जांच के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बनायी गयी एसआइटी गुरुवार को जांच करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. हालांकि टीम आवास के अंदर नहीं गयी और बाहर ही सुरक्षाकर्मियों के लॉग बुक की जांच की. इस दौरान सारण स्थित घटनास्थल पर मिले सुरक्षाकर्मियों के फोटो का मिलान वहां तैनात पुलिसकर्मियों से किया गया. दूसरी ओर पटना के एसएसपी ने सारण प्रशासन से मिली रिपोर्ट के आधार पर राबड़ी देवी के एक बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है. उस पर रोहिणी आचार्य के साथ छपरा में चुनाव के दौरान बूथों पर घूमने का आरोप है।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों के इंचार्ज से भी पूछताछ हुई।हालांकि किसी भी पुलिसकर्मी का चेहरा नहीं मिला है।वही डॉ रोहिणी आचार्य के सुरक्षाकर्मियों की भी पूरी डिटेल जुटायी गयी। एसआइटी आधा घंटा तक पूर्व मुख्यमंत्री आवास के पास रही। इधर, राजद ने छपरा हत्याकांड के पीड़ित मृतक चंदन कुमार के परिजन को 10 लाख और घायलों को दो लाख की मदद दी है।