Search
Close this search box.

Baba Ramdev ने माफी के लिए खर्च किए ₹10 लाख, फिर भी नहीं पिघला सुप्रीम कोर्ट।।

न्यूज़4बिहार: पब्लिकली माफी के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने योगगुरू बाबा रामदेव को माफ नहीं किया है। रामदेव के वकील ने कोर्ट को बताया कि पतंजलि ने 67 अखबारों में माफीनामा दिया है, जिसमें ₹10 लाख खर्च हुए हैं। इसके बाद भी कोर्ट नहीं पिघला और मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को रखी है।जिसमें रामदेव और बालकृष्ण को पेश होना होगा।बाबा रामदेव पर भ्रामक ऐड्स देने और कोर्ट का आदेश न मानने का आरोप है।

Leave a Comment