न्यूज4बिहार:अमनौर स्थानीय प्रखण्ड के बसंतपुर पंचायत स्थित बसंतपुर बाजार के मुख्य सड़क आरियो पथ पर अत्यधिक जलजमाव हो जाने से ग्रामीणों व वयवसाईओ के आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को झेल रहे बसंतपुर बाजार गांव के लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए नाला निर्माण की मांग की।प्रदर्शन करने वालो में राइस अहमद अंसारी,बीरबल अल्ली सुदामा राम सतीश साह खुशबू आलम खुर्शीद आंशरी राजा साह उमा साह लालन साह उमेश साह निर्मल साह मुन्नी लाल साह रविनद्र राय पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार यादव,सतीश कुमार,शामिल थे।इनका आरोप है कि बरसात के शुरू होते ही गांव की मुख्य सड़क पर 2 फीट पानी जमा हो जाता है। जबकि अभी पूरी बरसात बाकी है। सड़क पर पानी जमा होने के कारण किनारे में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का निकास नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इस तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं बाजार में आने वाले राहगीरों को काफी मस्कत करनी पड़ रही, बच्चों को विधालय में आने जाने वाले बच्चों को हमेशा भय बना रहता है साथ ही व्यवसायियों को भी काफी व्यवसाय प्रभावित होता हैं।
बरसात होते ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है। अधिक दिन तक सड़क पर पानी जमा रहने के कारण इससे दुर्गंध भी आने लगती है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन नाला निर्माण की ओर अबतक किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग नहीं पूरी हुई तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।मालूम हो की इस सड़क का निर्माण हुए अभी वर्षो न लगा कि सड़क के बीच दर्जनों जगह गड्ढे बने हुए है कहा पानी लगा हुआ है।