Search
Close this search box.

पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ चलाया नशा मुक्ति अभियान

● थानाध्यक्ष ने कहां नशा मुक्त समाज को लेकर हैं आयोजित कार्यक्रम.

News4Bihar: मशरक के राजकीय मध्य विद्यालय सेमरी में समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विधालय के छात्र छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने में जागरूक किया जा रहा है जिससे नशा का कारोबार रुक सके, साथ ही नशा मुक्ति समाज भी बन सके। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप सभी अपने अपने घरो में पापा समेत अन्य को बताएं कि नशा परिवार के लिए ख़तरनाक है। इससे जान भी जा सकती है उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक आर्थिक और शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है यदि आने वाले पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए तो इसके सार्थक परिणाम आ सकते हैं।बच्चों को नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगति दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को समय-समय पर देखभाल करते रहे और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें, इसी अभियान के तहत स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले अपराधों के संबंध में भी अवगत कराया और नशा मुक्त समाज के लिए संकल्पित भी किया।

Leave a Comment