- पुलिस की नाकामी पर उठे गंभीर सवाल
नगरा: खैरा थाना के मात्र 100 मीटर की दूरी पर शनिवार को मोटरसाइकिल चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। चोर के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने के बिल्कुल पास से दिनदहाड़े बाइक चोरी कर फरार हो गए, और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। कोरेया गांव निवासी ऋषिकांत कुमार अपनी बाइक से खैरा बाजार में सब्जी खरीदने आए थे। उन्होंने बाइक बाजार में खड़ी की और थोड़ी देर के लिए खरीदारी करने चले गए, लेकिन जब लौटे तो बाइक गायब थी। घटना से स्तब्ध ऋषिकांत ने तुरंत थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। यह घटना खैरा बाजार में सुरक्षा के अभाव और पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को उजागर करती है। खैरा बाजार में लगातार बाइक और साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। लोगों का कहना है कि साइकिल चोरी की घटनाओं पर तो शिकायत तक दर्ज नहीं होती, लेकिन बाइक चोरी की घटनाओं में भी पुलिस की सुस्ती बरकरार है।थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। चोरों का इस तरह बेखौफ होकर थाने के पास से चोरी करना, पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं इस संबंध में खैरा थाना के अपर थानाध्यक्ष छतीश प्रसाद सिंह ने बताया कि कांड संख्या 232 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।