Search
Close this search box.

जन्माष्टमी के छठियार को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

न्यूज4बिहार:मशरक के अलग-अलग गांवों के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के छठियार पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया। थाना परिसर स्थित राम जानकी शिव मंदिर में आचार्य टुन्ना बाबा , भूआल बाबा, तख्त टोला इस्कान मंदिर,चरिहारा राम जानकी मंदिर में पुजारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को पालने पर बिराजमान किया गया। मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। मंदिर के पुजारी के अलावा अन्य भक्त ने भी भोग लगाया और पूजा अर्चना की।पिछले छह दिनों से चले आ रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा शनिवार को आयोजित हुए छठी के रस्म के साथ ही समाप्त हुआ। मंदिरों पर सायंकाल में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। उस भजन कीर्तन के धुन पर भक्तगण देर तक झूमते व मंत्रमुग्ध होते रहे।

Leave a Comment