न्यूज4बिहार (सारण) हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी 13 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में भाकपा माले के कार्यकर्ता पानापुर बाजार से अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँचे एवं जमकर धरना प्रदर्शन किया .धरनार्थियों को संबोधित करते हुए सभापति राय ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है जिससे राज्य की गरीब जनता दयनीय जीवन जीने को मजबूर है .धरना के पश्चात भाकपा माले के नेताओं ने बीडीओ एवं सीओ कार्यालय को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा .उनकी प्रमुख मांगो में सभी भूमिहीन परिवारों को पांच पांच डिसमिल जमीन देने,मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम एवं 600 रुपये मजदूरी देने, बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत गरीब परिवारों को दो लाख की सहायता राशि देने,दाखिल खारिज के नाम पर अवैध उगाही बंद करने,स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने,गरीबो एवं किसानों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने आदि मांगे शामिल है. धरना को नागेंद्र प्रसाद, अनुज कुमार दास, वीरेंद्र राय, मिंटू कुमार कुशवाहा ,रवींद्र महतो आदि ने भी संबोधित किया.