Search
Close this search box.

लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने मशरक में मकान पर कब्जा लेकर किया सील

News4Bihar: मशरक नगर पंचायत के गोला रोड स्थित एक मकान पर सेन्ट्रल बैंक ने बुधवार को कब्जा ले लिया। मकान के मालिक भोला प्रसाद को बैंक पिछले करीब ढेर साल से लगातार नोटिस भेज रहा था। बावजूद इसके लोन नहीं चुकाया गया। इसी कारण बैंक ने कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान मशरक सीओ सुमंत कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहें। साथ ही मशरक थाना पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी। बैंक की टीम ने इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पूरे मामले की वीडियोग्राफी की और मकान को सील कर दिया। इसके बाद बैंक ने घर के बाहर कब्जे को नोटिस भी चस्पा कर दिया। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि मकान के मालिक जो व्यापारी हैं उन पर लगभग 22 लाख रुपये का लोन हैं लेकिन जमा नहीं किया जा रहा है। बैंक ने मकान मालिक को नोटिस भेजा था लेकिन उसके बाद भी कोई असर नहीं पड़ा। इसीलिए कब्जा करना पड़ा। अब यदि अब भी मकान मालिक राशि नहीं देगा तो मकान नीलाम कर दिया जाएगा।

Leave a Comment