Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच

News4Bihar: लोकसभा चुनाव में शांति बनाएं रखने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने मशरक तरैया छपरा मुख्य पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन जांच की। मशरक डीएसपी अमरनाथ के निर्देशन में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने महाराणा प्रताप चौंक पर चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। बिना जांच के किसी भी वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं थी। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना लगानें की प्रकिया की गयी। बाजार क्षेत्र में अस्पताल चौक, महावीर चौंक और महाराणा प्रताप चौंक तक अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष मशरक धनंजय राय ने कहा कि यदि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी अवैध गतिविधी होती है तो इसकी सूचना उन्हें जरूर दें, सूचना देने वाले की सूचना गोपनीय रखी जाएंगी।

Leave a Comment