Search
Close this search box.

मशरक में चूल्हे से निकली चिंगारी से करकटनुमा मकान में लगीं भीषण आग

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण/मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर तिवारी टोला गांव में चूल्हे से उड़ी चिंगारी से करकटनुमा मकान में भीषण आग लग गई। पछुआ हवा की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 45 हजार नगदी समेत खाने का अनाज,आलू, साइकिल और फेरी के लिए रखें गये कपड़े जलकर राख हो गए। अग्निकांड पीड़ित बहादुरपुर तिवारी टोला गांव निवासी संजय तिवारी पिता स्व दारोगा तिवारी है। घटना के बारे में बताया गया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित फेरी लगाकर कपड़ा बेचता है जो सभी कपड़े जलकर राख हो गया वहीं बिक्री का रखा 45 हजार नगदी भी जल गयी।

Leave a Comment