Search
Close this search box.

प्रीति कुमारी तीसरी बार बनी तरैया की प्रमुख

न्यूज4बिहार/सारण :तरैया की प्रीति कुमारी तीसरी बार प्रमुख निर्वाचित हुई। प्रमुख का चुनाव अनुमंडल दण्डाधिकारी मढौरा के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया में विरोधी पक्ष के बीडीसी सदस्य अनुपस्थित रहे। प्रमुख पद के लिए प्रिति कुमारी का एक मात्र नामांकन होने से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने प्रीति कुमारी के निर्विरोध जीत की घोषणा की। दिन के साढ़े ग्यारह बजे अयोजित बैठक में 12 बीडीसी सदस्य उपस्थित हुए। प्रतीक्षा के बाद भी छह सदस्य उपस्थित नही हुए। बाद में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु होने पर प्रीति कुमारी ने एक मात्र नामांकन दर्ज कराया। अन्य नामांकन दर्ज नही होने से पूर्व प्रमुख रही प्रीति कुमारी निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुई। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह, प्रेक्षक के रूप में जिला से प्रतिनियुक्त उपसमहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार सहित अनुमंडल के कर्मी उपस्थित थे।

एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 18 बीडीसी सदस्य में 12 सदस्य उपस्थित हुए थे। प्रमुख पद के लिए एक मात्र नामांकन प्रीति कुमारी ने किया था। एक मात्र नामांकन होने पर प्रीति कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित करते हुए उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उपस्थित बीडीसी सदस्यों में विश्वकर्मा शर्मा, रणजीत प्रसाद, प्रीति कुमारी, जीरा देवी, रजिया खातून, सुनिता कुमारी, उषा देवी, काजल सिंह, साक्षी सुमन, पुनम देवी, अनिता कुमारी, चंदा सिंह का नाम शामिल था। जबकि अनुपस्थित बीडीसी सदस्यों में विजय पासवान, माधुरी सिंह, अनुपमा सिंह, प्रमिला देवी, अरूण कुमार सिंह, अनु कुमारी का नाम शामिल था।

समर्थकों में रहा खुशी का माहौल।

  प्रिति कुमारी के निर्वाचन की घोषणा के बाद भारी संख्या में उपस्थित उनके समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई और सभी ने एक दुसरे को बधाई दी। निर्वाचन के बाद अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ बाहर निकली प्रमुख प्रिति कुमारी ने अपनी जीत को सहयोगी बीडीसी सदस्य और पूरे तरैया की जीत बताया है। प्रमुख प्रिति कुमारी और प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ने पूर्व मंत्री व मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, जिला के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, इसुआपुर प्रखंड प्रमुख मितेन्द्र राय, जिप सदस्य छविलाल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि ई.दिलीप सिंह, वीर बहादुर राय, अनिल राय, पिंटू सिंह, तारकेश्वर राय, किशोर कुमार बबुआ, रणविजय सिंह सहित तरैया के सभी सहयोगी मित्रों व समर्थकों का आभार जताया है।

Leave a Comment