Search
Close this search box.

बिजली के साट सर्किट से आवासीय झोपड़ी जलकर नष्ट।

न्यूज4बिहार/मढौरा | प्रखंड के दयालपुर नहर के समीप बिजली के साट सर्किट से आवासीय झोपड़ी में आग लग गयी। अचानक हुई इस आगजनी में घर में रखे हुए सभी सामान बर्तन बिछावन, खाद्यान्न सहित कपड़े वगैरह जलकर नष्ट हो गये।

घटना के संबंध में दयालपुर नहर निवासी स्व वकील महतो की पत्नी भागमती देवी ने मढौरा अंचल पदाधिकारी को आवेदन कर तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग किया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शिला यादव घटना स्थल पहुँच कर पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग प्रदान किया और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment