न्यूज4बिहार/इसुआपुर :बिहार सरकार के मंत्रिमंडल बिभाग द्वारा इसुआपुर प्रखण्ड अंतर्गत चहपुरा गांव के राजद नेता राजेश राय को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का सदस्य बनाये जाने पर प्रखण्ड के राजद समर्थकों में खुशी की लहर ब्याप्त है।श्री राय छपरा जिला राजद के महामंत्री भी हैं।उनके मनोनय को लेकर संढ़वारा बाजार स्थित राजद कार्यालय पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया.इस मौके पर पूर्ब विधायक मुद्रिका प्रसाद राय जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय,जिला महासचिव अखिलेश प्रसाद यादव तरैया के प्रमुख प्रतिनिधि बिकु सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह,पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजकिशोर सिंह, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन,अशोक यादव,दिलीप राय,मन्कु राय,अशोक राय सहित गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी हैं।