न्यूज़4बिहार: इसुआपुर प्रखंड में आगामी 15 सितंबर को मनाए जाने वाले जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला की तैयारियां जोरों पर है। महावीरी झंडा से पूरा प्रखंड पट गया है। झंडा मेला को लेकर युवाओं तथा आम लोगों में काफी उत्साह है। अखाड़े में अपने रण कौशल व कला करतब के प्रदर्शन को लेकर युवा ढाल तलवार,गदका,लाठी डंडे जैसे विभिन्न पारंपरिक हथियारों से अपने रण कौशल का अभ्यास कर रहे हैं। वहीं कलाकार अपने विभिन्न कला के प्रदर्शन को लेकर रियाज में लगे हुए हैं। मेले के सफल संचालन तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा समीक्षात्मक बैठकें भी की जा रही हैं। इसुआपुर,आता नगर,पुरसौली,अचितपुर, बिशुनपुरा व अन्य अखाड़े के लाइसेंसधारियों की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है। झंडा मेला को लेकर प्रशासन द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में खासकर प्रशासन द्वारा आर्केस्ट्रा और डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही गई थी। जिसको लेकर अखाड़े के लाइसेंस धारी व संचालकों द्वारा में रात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बिना मेला को औचित्य विहीन बताया गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच इस बिंदु पर गहन विचार विमर्श हुआ। वहीं प्रशासनिक स्तर पर यह कहा गया कि अखाड़े में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान डीजे के बदले चोंगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं भोजपुरी के अश्लील गानों से परहेज रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अखाड़े में मारपीट तथा बवाल होने जैसी घटनाओं के लिए अखाड़े के लाइसेंसधारी जवाबदेह होंगे। जिस पर लाइसेंसधारियों तथा संचालकों ने मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का भरोसा दिलाया तथा पुलिस को हर संभव सहयोग करने की भी बात कही।