Search
Close this search box.

सांसद ने किया वेद विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : प्रखंड के श्यामपुर गांव में महर्षि बाबा लाल दास वेद विद्यालय का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया गया । इस मौके पर ग्राम तथा प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने संबोधित भाषण में श्री सिंह ने कहा कि वेद विद्यालय संस्कृति को बचाने का ट्रांसफार्मर है एक चार्ज है उन्होंने कहा कि संत होने के लिए जाति नहीं बल्कि संस्कार तथा शक्ति की आवश्यकता होती है ,लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वेद विधि वाले मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में संस्कृति तथा वेद जानने वालों की बहुत कमी हो गई है श्लोक उच्चारण करने वालों की कमी है ।वेद पढ़ने के लिए जानने के लिए संस्कृति को बचाने के लिए समाज से लाभ के लिए वेद विद्यालय बहुत जरूरी है। विद्यालय में जो गुरु होते हैं वह अंदर के अंधकार को मिटाकर दिव्य प्रकाश भर देते हैं। जिससे मनुष्य के अंदर ज्ञान का ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि पूज्य अटल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय का शुभारंभ एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है उन्होंने कहा की संस्कृति और संस्कार को बचाना है तो इस विद्यालय को सबको सहयोग देना होगा। सबको मिलकर इस विद्यालय को बढ़ाना होगा ।उन्होंने कहा कि डॉक्टर स्वर्गीय बीके सिंह जी ने इस विद्यालय के निर्माण के लिए जो शीला रखा था आज उसे उनके दोनों पुत्र तथा समाज के लोगों ने मिलकर पूरा किया है। मैं सबको धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा नेत्री तथा जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि 2014 और 2019 के बाद ही समाज में कार्य हुए हैं उसके पहले सांसद निधि से किया हुआ कोई कार्य हमें तो दिखाई नहीं देता। उन्होंने सांसद श्री सिग्रीवाल को धरतीपुत्र बताते हुए कहा कि जब से यह सांसद बने हैं महाराजगंज में विकास का कार्य हुआ है सभा को संबोधित करने वालों में बद्री नारायण सिंह ,पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी, पूर्व मुखिया संगम बाबा, धीरज सिंह, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर प्रतीक, विश्वजीत चौहान, विनीत सिंह ,नवनीत सिंह, एमडी वारिस, नवल ओझा,टुन्ना बाबा शामिल है वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश मिश्रा में वेद विद्यालय के बच्चों को संस्कार देने के लिए अपने प्रतिबद्धता व्यक्त किया।

Leave a Comment