News4Bihar: इसुआपुर प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन नामांकन एक्सप्रेस में रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। । जिसमें निपनिया पंचायत से निवर्तमान पैक्स अधक्ष राजेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह तथा शिवकुमार सिंह, अगौथर सुंदर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अधक्ष नंदकिशोर पांडेय तथा पुतुल कुमारी, लौंवा पंचायत से हरेंद्र राय तथा सुनील कुमार राय, रामचौरा पंचायत से अनिल कुमार सिंह, डटरा पुरसौली पंचायत से संजीव कुमार उर्फ तारकेश्वर यादव, उमरावती देवी तथा अजमत अली ने नामजदगी के पर्चे भरे। वही समाचार प्रेषण तक संध्या 3 बजे तक कार्यकारिणी के 9 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था।