Search
Close this search box.

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पर लगे पूर्णतः प्रतिबंध: पप्पू

      न्यूज4बिहार/पटना : जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना रविवार को फ्रेश से वार्ता में कहा कि 1520 वर्ष पहले जो पर्व प्रेम का कारण था लोग आज उस पर्व को लेकर डरने लगे लगता है कोई भी आकर बम या गोली चला देना धर्म में भगवान मानवता इंसानियत कल्याण का रास्ता दिखाते हैं लेकिन नई विचारधारा ने लोगों के रिश्ते को खत्म कर दिया है।

वही पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद भड़काने का काम कर रहे हैं।ऐसे संगठनों पर प्रारतीअंधबति लगाना चाहिए उन्होंने कहा भाजपा ने भगवान को जाति में बदल दिया है।

Leave a Comment