न्यूज4बिहार/पटना: राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने रविवार को कहा कि नवादा के हिसुआ में अपनी सभा में गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जो बयान दिया है काफी निंदनीय है। राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गृह मंत्री ने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया कि सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं गोलियां चल रही है और आंसू गैस छोड़े जा रहे।
जबकि यह पूरी तरह झूठ अवर अफवाह है। सच यह है कि सासाराम में एक भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है ना तो वहां गोली चली है और ना ही आंसू गैस छोड़ा गया है।
वही गृह मंत्री की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों को जवाब देने के लिए ललकारा और खुलेआम संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया। बिहार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।