न्यूज4बिहार/पटना :बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा दिनांक-01अप्रैल 2023 (शनिवार) को अधिवेशन भवन, पटना में अपनी स्थापना के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा को सम्मानित करने के लिए पहले से ही चयनित किया गया था।
शनिवार को महामहिम राज्यपाल,बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा आयोग के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्थापना दिवस समारोह में जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय ने पुरस्कार को पूरे टीम वर्क को समर्पित किया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा है कि किसी भी कार्य में सफलता में पूरे तंत्र का योगदान रहता है।उन्होंने आगे भविष्य में होने वाले सभी परीक्षाओं के लिए सभी को सतर्क एवं सजग रहने को कहा है।
इस सम्मान से जिला प्रशासन सारण जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है।