सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण : जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां जेठहस में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कोठियां जेठहस निवासी स्वर्गीय गौतम प्रसाद के पुत्र डाक्टर संजय कुमार के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पिता के पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में चिकित्सा शिविर का कैम्प अपने पैतृक गांव कोठियां आवास पर लगाया गया।
चिकित्सक संजय कुमार असम राज्य के गौहाटी में पदस्थापित है और वहां अपना क्लिनिक खोल कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। इसके बावजूद गौहाटी में भी क्षेत्र के विकास एवं यहां के लोगों की चिकित्सा सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।
दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 175 रोगियों का निःशुल्क दवा एवं सफल इलाज कर क्षेत्र में आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिविर में कोठियां के पूर्व सरपंच हरेंद्र सिंह अधिवक्ता रामविनोद उपाध्याय,पिंटु सिंह, श्रीराम शर्मा, सुख सागर उपाध्याय,पुणयदेव पंडित, माखनलाल साह,सहनाज बेगम, महाराणा प्रताप सिंह सचितानंद सिंह रुपा देवी,संजू देवी मुख्य रूप से शामिल हुए।