न्यूज4बिहार:छपरा शहर के सुनसान इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी है। जबकि उनके दो और किशोर दोस्त को चाकू मार कर घायल कर दिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के कचहरी स्टेशन के पास योगिनिया कोठी मंदिर के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राठौर टोला निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कचहरी स्टेशन के पास से चाय पीकर जा रहे थे। तभी अंधेरे में लूटपाट के लिए ओवर ब्रिज के नीचे कुछ अपराधी छुपे थे। तीनों दोस्त जैसे ही रेलवे ट्रैक पार करने के लिए गए की अपराधी उनके पास आकर मोबाइल लूटने का प्रयास करने लगे जिसका विरोध अंकित ने किया। अंकित के विरोध करने के बाद अपराधियों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। अपने दोस्त को खून से लथपथ देख रावल टोला के ही आशीष व सचिन बचाने आए इसके बाद बदमाशों ने उन्हें भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शोर होने पर अपराधी मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल पर मौजूद तीनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा ले गई जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एक तरफ जहां मृत अंकित के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही छपरा शहर के लोगों में काफी आक्रोश है। लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कचहरी स्टेशन व उसके आसपास के इलाके में फिर से लूटपाट की घटना बढ़ गई है जो पुलिस की निष्क्रियता को दिखाती है। कचहरी स्टेशन के आसपास अक्सर नशेड़ियों व शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। यही लोग मौका मिलते हैं लूटपाट व विरोध करने पर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं। अगर पुलिस सतर्क हो उनके खिलाफ अभियान चलाती तो ऐसी घटना नहीं हुई रहती।
6 माह पूर्व कचहरी स्टेशन के समीप हुई थी कृष्ण यादव की हत्या
6 महीने पूर्व ही छपरा कचहरी स्टेशन पर अहले सुबह लूटपाट के दौरान खैरा के एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। यह घटना उस वक्त हुई थी जब छात्र कृष्णा यादव पटना से छपरा मोना चौक आया था। वहां से सुबह मुजफ्फरपुर के लिए कोई ट्रेन पकड़ने के लिए निकाला था उसे मुजफ्फरपुर परीक्षा देने जाना था।मगर बीच रास्ते में ही वह जैसे ही छपरा कचहरी स्टेशन पर पहुंचा कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी।मृतक खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी कृष्णा यादव थे। यह घटना भी काफी नाटकीय रूप लिया था। जिसमें वह लिविंग रिलेशनशिप में एक लड़की के साथ रह रहा था। जिसके कारण पुलिस पहले उस लड़की पर ही शक कर कई दिनों तक पूछताछ की थी। मगर एक सप्ताह बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर इस कांड का खुलासा किया था।जिसमें छपरा शहर के ही कई शातिर अपराधी पकड़े गए थे। छपरा साढ़ा ढाला से लेकर कचहरी स्टेशन तक नशेड़ियों का कई गिरोह काफी सक्रिय है, जो अकेले देख मौके का फायदा उठाकर मासूम लोगों का मोबाइल व रुपए अक्सर छीन लेते हैं और विरोध करने पर ऐसे लोगों की हत्या तक भी निडर होकर कर देते हैं।